'ट्यूबलाइट' मूवी रिव्‍यू: धीमी फिल्‍म को रोशन नहीं कर पाए सलमान

'ट्यूबलाइट' फिल्‍म की लिखाई और निर्देशन काफी कमजोर है. फिल्‍म की स्क्रिप्ट और स्क्रीन्प्ले ढीला है, जिसकी वजह से आप ना तो फिल्‍म से और ना ही किरदारों से जुड़ पाते हैं.इस फिल्‍म की सबसे बड़ी खूबी सलमान खान हैं.