Trump Tariff War: ट्रंप का टैरिफ अटैक हो गया है और जवाबी कार्रवाई करते हुए ट्रंप ने इंडिया पर 26 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है..इसके बाद भारत में कई तीजें महंगी होने का अनुमान है..मगर ट्रंप ने भारत की फार्मा कंपनीज को अपने टैरिफ अटैक ने दूर रखा है..इंडिया के 52 प्रतिशत टैरिफ पर ट्रंप ने 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया मगर इसमें फार्मास्युटिकल्स को नहीं छुआ गया है..वाइट हाउस ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि फार्मास्युटिकल्स, कॉपर, सेमीकंडक्टर्स और लंबर जैसी चीजों पर टैरिफ चार्ज नहीं किया गया है.. ये भारत के लिए ही फायदेमंद रहने वाला है..लेकिन आखिर ट्रंप ने ऐसा क्यों किया..इससे उनको क्या फायदा..तो आपको बता दें कि ट्रंप ने दवाओं पर टैरिफ इसलिए नहीं लगाया है क्योंकि अगर वो ऐसा करते तो इसका असर अमेरिका पर ही पड़ता..