Trump Tariff: America ने Canada, Mexico, China पर टैरिफ बढ़ाया, तीनों देशों ने किस तरह दिया जवाब?

  • 19:45
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2025

Trump Tariff: ट्रंप का टैरिफ वर्ल्ड वार तेजी पकड़ रहा है। आज से कनाडा , मेक्सिको और चीन के खिलाफ बढ़े हुए टैरिफ लागू हो गए। लेकिन क्या टैरिफ वार से अमेरिका को सचमुच कोई फ़ायदा होगा, क्या अमेरिका के लोगों को इसकी वजह से महंगे सामान नहीं खरीदने होंगे। टैरिफ बढ़ने का असर | अमेरिकी शेयर बाजार पर देखा गया जब अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 2% तक गिर गया। इस बीच कनाडा के कुदरती संसाधनों के मंत्री जोनाथन विल्किनसन का कहना है कि टैरिफ का विवाद खत्म भी हो जाए तब भी अमेरिका और कनाडा पहले की तरह कारोबारी साझेदार नहीं रहेंगे। 

संबंधित वीडियो