Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के दो व्यापारिक साझेदारों, जापान और दक्षिण कोरिया पर दबाव बढ़ाते हुए सोमवार को उनके देशों के प्रमुखों को चिट्ठी लिखकर उन्हें नई टैरिफ दर के बारे में जानकारी दी. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में कहा कि दोनों देशों पर 1 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ लगेगा. इससे संभावित तौर पर देशों को सौदे पर बातचीत करने के लिए अधिक समय मिल जाएगा.