अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को बताया है कि उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है और उनसे एक गुजारिश की है. राष्ट्रपति ने ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से कहा है कि हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवाई देने के लिए कहा है ताकि कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज किया जा सके. इसके अलावा भी कई देश इसकी मांग कर रहे हैं, तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत को इसका निर्यात करना चाहिए, बता रहे हैं IDMA अध्यक्ष महेश दोषी.