बाराबंकी की रूही को चाय छलक जाने पर शौहर ने दे दिया तलाक

बाराबंकी की रूही का तलाक तो इसलिए गया क्‍योंकि उसके हाथ से गर्म चाय छलक कर बच्‍चे पर गिर गई. उसके शौहर ने बड़े शान से हमें ये बताया कि इसके बाद उन्‍होंने बीवी की पिटाई की और यह भी बताया कि शरियत में लिखा है कि और मर्द का कहना ना सुने और बेकाबू हो जाए तो उसे तलाक देना जायज है.

संबंधित वीडियो