तीन तलाक का बिल लोकसभा में 27 दिसंबर को आएगा और इसलिए बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर संसद में मौजूद रहने को कहा है. 3 लाइन के व्हिप में कड़ा संदेश देते हुए कहा गया कि मौजूद नहीं रहने पर गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. ये बिल पहले भी आया था, लेकिन राज्यसभा में पास न होने से सरकार ने इसे अध्यादेश के ज़रिए लागू किया. इसी अध्यादेश की जगह सरकार संशोधित विधेयक लोकसभा में ला रही है. हालांकि कांग्रेस तीन साल की सज़ा के प्रावधान के ख़िलाफ़ है.