TRAI ने SMS नियमों के लिए दूसरे फेज को सोमवार से लागू किया, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हजारों लोगों ने OTP मैसेज नहीं मिलने की शिकायत की. जिसके चलते कई बड़ी सेवाएं सोमवार से प्रभावित हैं. क्या हैं ये नए नियम और लोगों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बता रही हैं रुबिना मोंगिया.