टोयोटा ने प्रीमियम हैचबैक सेगमैंट में की नई कार लॉन्च

टोयोटा ने प्रीमियम हैचबैक सेगमैंट में नई कार ग्लांजा को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत करीब सवा 7 लाख से 8 लाख 90 हजार के बीच है. ये कार सुजुकी टोयोटा के बीच हुए एग्रीमेंट के बाद पहली कार है.