बेंगलुरू : सड़क पर आया वार्थूर झील का जहरीला झाग

बेंगलुरू में बेलंदुर झील के साथ-साथ वार्थूर झील से भी अब जहरीला झाग निकलकर सड़कों पर आने लगा है. बेलंदुर झील में अक्सर आग लगने की खबरें आती रहती हैं. इन वजहों से इन झीलों के नजदीक रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.