प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. यूपी के मेरठ से प्रधानमंत्री मोदी की पहली सभा होगी. पीएम की सभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 2014 चुनाव में पीएम ने यही से ही प्रचार का आगाज किया था. मेरठ के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर और जम्मू-कश्मीर के अखनूर के पास जनसभाओं को संबोधित करेंगे.