Top News March 18: UP Politics | Sambhal | Ranya Rao Gold Smuggling Case | PM Modi | Waqf Bill

  • 2:30
  • प्रकाशित: मार्च 18, 2025

UP Politics: संभल में लगने वाला नेजा मेला इस बार नहीं लगेगा. प्रशासन ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया है. एडिशनल एसपी ने नसीहत देते हुए कहा कि सोमनाथ मंदिर को लुटने वाले की याद में कोई भी मेला नहीं लगना चाहिए. वो लुटेरा था और सच को छुपाया नहीं जा सकता. Ranya Rao Gold Smuggling Case: गोल्ड स्मगलिंग केस में रन्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई 19 मार्च तक टल गई है...कोर्ट ने सुनवाई से पहले DRI को आपत्ति दाखिल करने का निर्देश दिया है.. इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी. वहीं रन्या राव के पति की गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक भी और बढ़ा दी गई है.

संबंधित वीडियो