Top News: Trump के निवेश नीति पर भड़का China | Xi Jinping ने की Putin से बात | Russia | Zelensky

  • 2:35
  • प्रकाशित: फ़रवरी 25, 2025

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की (Zelensky) ने G7 की बैठक में अपने भाषण के दौरान अमेरिका से समर्थन जारी रखने की अपील की. ज़ेलेंस्की ने ये भी कहा कि रूस के खिलाफ अमेरिकी समर्थन यूक्रेनियों के लिए बहुत जरूरी है, और युद्ध के भविष्य के बारे में लोग अब परेशान होने लगे हैं. Trump China Trade War: अमेरिका द्वारा "अमेरिका फर्स्ट" निवेश नीति ज्ञापन जारी करने को लेकर चीन ने कहा है कि ये एक गैर-बाजार प्रथा को प्रमोट करता है. अमेरिका द्वारा चीनी निवेश की सख्त सुरक्षा समीक्षा से अमेरिका में निवेश करने में चीनी कंपनियों का विश्वास गंभीर रूप से कम हो जाएगा.

संबंधित वीडियो