बीजेपी ने यूपी के 29 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कानपुर से मुरली मनोहर जोशी का टिकट कट गया है. उनकी जगह सत्यदेव पचौरी को मैदान में उतारा है. वहीं मेनका गांधी और वरुण गांधी के आपस में सीट बदले गए हैं. पीलीभीत से वरुण गांधी, जबकि मेनका गांधी सुल्तानपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी. आगरा से राम शंकर कठेरिया को हटाकर इटावा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया. इटावा में अशोक दोहरे का टिकट कटा है. ऐसे करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के सीट काटे गए हैं.