Top National News 24 March: Delhi Budget | Sambhal Case | Kunal Kamra | Moradabad Encounter | NDTV

  • 2:22
  • प्रकाशित: मार्च 25, 2025

Top National News 24 March: Delhi Budget | Sambhal Case | Kunal Kamra | Moradabad Encounter | NDTV Delhi Budget: दिल्ली में 27 साल बाद आज बीजेपी सरकार पेश करेगी बजट. संकल्प पत्र के वादों की दिख सकती है झलक. 

Sambhal Case: यूपी (Uttar Pradesh) के संभल में शाही जामा मस्जिद (Jama Masjid) के पास मौजूद कुएं को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज सुनवाई करेगा. यूपी सरकार ने कुएं को लेकर मस्जिद कमेटी के दावे को खारिज किया है. यूपी सरकार का कहना है कि यह कुआं मस्जिद परिसर के पास मौजूद है, लेकिन मस्जिद परिसर के अंदर नहीं है. कुएं का मस्जिद से कोई वास्ता नहीं है. 

Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कथित पैरोडी सॉन्ग विवाद पर, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा है कि वो माफ़ी नहीं मांगेगे...वो भीड़ से नहीं डरते उन्होंने वही कहा है जो अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था. कामरा ने आगे लिखा कि की वो पुलिस और अदालत का सहयोग करेंगे. उनकी जानकारी के मुताबिक किसी नेता या राजनीति पर तंज़ कसना अपराध नहीं है. कुणाल ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एख्स पर अपना स्टेटमेंट जारी किया. 

Moradabad Encounter: मुरादाबाद में कल रात पुलिस और कुछ आपराधिक तत्तवों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

संबंधित वीडियो