Trump On Oil Purchase From Venezuela: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने सोमवार को कहा कि वे वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले किसी भी देश पर 25% टैरिफ लगाएंगे, ट्रम्प ने दावा किया कि वेनेजुएला द्वारा “जानबूझकर और धोखे से” हिंसक व्यक्तियों और गिरोहों को अमेरिका में माहौल बिगड़ने के लिए भेजा जा रहा है।