Top International News Of March 16: US Attack on Yemen | Donald Trump | Argentina Floods | Gaza War

  • 3:05
  • प्रकाशित: मार्च 16, 2025

Top International News Of March 16: US Attack on Yemen | Donald Trump | Argentina Floods | Gaza War 

US Attack on Yemen: यमन की राजधानी सना में हुए अमेरिकी हमले में 9 लोगों की मौत हुई है और 9 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कल कहा था कि मैंने सना पर हवाई हमलों को आदेश दिया है. उन्होंने कहा था कि जब तक हुति विद्रोही समुद्री गलियारे पर आने-जाने वाले मालवाहक जहाजों पर हमले बंद नहीं करेंगे तब तक वे पूरी ताकत के हमला करते रहेंगे. 

Trump Ban on 43 Countries: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर दुनियाभर के कई देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इस बार 2027 की तरह सिर्फ 7 देश नहीं बल्कि 43 देश हैं. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार ट्रंप प्रशासन ने अलग-अलग स्तर पर कई देश के नागरिकों के अमेरिका आने पर पाबंदी लगाने की तैयारी कर ली है. इस लिस्ट में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भी शामिल है. 

Argentina Floods: शुक्रवार को अर्जेंटीना के शहर बहिया ब्लैंका में आए तूफ़ान के कारण छह लोगों की मौत हो गई, शहर की ज़्यादातर सड़कें जलमग्न हो गईं, दर्जनों परिवार बेघर हो गए और एक अस्पताल को खाली कराना पड़ा। बहिया ब्लैंका के अधिकारियों ने बताया कि एक महिला समेत पांच लोगों की मौत सार्वजनिक सड़कों पर हुई और एक की मौत तटीय इलाके में हुई। 

Gaza War: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हमास के नियंत्रण वाले क्षेत्र में सीमा के पास उत्तरी शहर बेत लहिया में दो इज़रायली हवाई हमलों नौ लोग मारे गए। मृतकों में तीन फिलिस्तीनी पत्रकार भी शामिल हैं.

संबंधित वीडियो