Top Headlines: पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को मिलिट्री ट्रेनिंग दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक हमले में शामिल आतंकियों को पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप की ट्रेनिंग दी गई थी. कुछ पूर्व आतंकियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां एजेंसियों के हाथ लगी है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी आतंकी हाशिम मूसा जो कि पहलगाम हमले में शामिल था, वो खुद पाकिस्तान में SSG का पैरा कमांडों रहा है. इस आतंकी पर 20 लाख का इनाम रखा गया है.