Maharashtra News: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का पहला विस्तार हो गया है. कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली,(( जिनमें सबसे अधिक बीजेपी को 19 मंत्री पद मिले. शिवसेना शिंदे गुट से 11 और NCP अजित कोटे से 9 विधायक मंत्री बने है. फडणवीस कैबिनेट में इस बार 15 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. कई ऐसे भी चेहरे हैं जो पिछली सरकारों में मंत्री रह चुके हैं. हालांकि अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है.
Delhi NCR Cold Wave: दिल्ली समेत उत्तर और पश्चिम भारत के कई राज्यों में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. दिल्ली और पंजाब में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है
Jaipur Coaching Centre News: जयपुर के महेश नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान में अचानक कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. करीब 12 छात्राएं बेहोश हो गईं. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है. छात्राओं की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार क्लास के दौरान अचानक कमरे में अजीब सी गंध फैल गई, जिससे छात्रों को खांसी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. और एक के बाद एक छात्राएं बेहोश हो गईं. पुलिस और अधिकारियों के अनुसार, यह घटना गटर से उठने वाली गैस या भवन की छत पर बने किचन से आने वाले धुएं के कारण हो सकती है. फिलहाल जांच जारी है. इस बीच कोचिंग सेंटर के बाहर छात्र धरने पर बैठे हुए हैं और संस्थान पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.