Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और कड़ा कदम उठाया है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानियों को दिए गए सारे वीजा रद्द करने का फैसला किया है. इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से बात की है. अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि जितने भी पाकिस्तानी भारत में वीजा पर हैं, उन्हें चिह्नित करें और उन्हें वापस भेजें.