यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में पारी का आगाज करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि सुनील गावस्कर और कृष्णम्माचारी श्रीकांत के नाम दर्ज थी. इन दोनों बल्लेबाजों ने साल 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के जमीं पर सिडनी में 191 रन की शतकीय साजेदारी की थी. वहीं करीब 38 साल बाद पर्थ में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने यह खास उपलब्धि अब अपने नाम कर ली है. इन दोनों बल्लेबाजों ने कंगारू टीम के खिलाफ उन्हीं की जमीं पर पहले विकेट के लिए 201 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी की है.