टमाटर और दालों के दाम फिर आसमान छूते दिख रहे हैं। दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में टमाटर की क़ीमती दुगनी हो गई हैं। मध्य प्रदेश में एक महीने में क़ीमत 20 रुपये प्रति किलो बढ़ गई हैं। वहीं महाराष्ट्र में भी कीमतों में 10-20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। टमाटर सबसे ज़्यादा महंगा गुजरात में हुआ है, जहां एक महीने में क़ीमतें तीन गुना बढ़ गई हैं।