टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में कल भारत को बेहतरीन दिन दिखने को मिला. कल दो गोल्ड मेडल भारत को मिले. भारतीय निशानेबाज अवनि लखेड़ा ने भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता, वहीं भाला फेंक स्पर्धा में सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने एफ64 फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने 68.55 मीटर भाला फेंककर विश्व रिकॉर्ड भी कायम करने में सफलता पाई है.