टोक्यो ओलिंपिक : रवि दहिया को मेडल मिलने पर बोले पिता, सरकार हमें सुविधाएं देगी

  • 1:41
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2021
टोक्यो ओलिंपिक के कुश्ती मुकाबले में रवि दहिया को सिल्वर मेडल मिलने की खुशी पूरे देश को है. इसी खुशी में NDTV ने रवि दहिया के पिता राकेश दहिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि उसे सिल्वर मेडल है. वो अच्छा रेसलर है. उसके आने पर गांव में हम अच्छा स्वागत करेंगे. सरकार ने कहा है कि वो उसे अच्छी सुविधाएं देगी. सड़क, पानी और बिजली की सुविधाएं देगी. सरकार ने ये भी कहा है कि स्टेडियम बनाएगी. हमें सरकार पर पूरा-पूरा भरोसा है.”

संबंधित वीडियो