यूक्रेन को अमेरिका 800 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद देगा. इसे लेकर अमेरिकी संसद से बिल को मंजूरी मिल गई है. वहीं बूचा में एक सामूहिक कब्रगाह से 50 लोगों के शव मिले हैं तो यूक्रेन से युद्ध के चलते इंफोसिस रूस से अपना कारोबार समेटेगी. पेश है अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों पर एक नजर: