आज की 3 बड़ी खबरें: काकोरी में डबल मर्डर | लखनऊ में शांति भंग करने की साज़िश | बुलडोज़र ऐक्शन पर बवाल
Kakori Double Murder: यूपी की राजधानी लखनऊ के पास काकोरी में डबल मर्डर ने सनसनी फैला दी है. यहां दो युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। एक मृतक की पहचान पंखेड़ा गांव निवासी मनोज के रूप में हुई है। मनोज ITI का छात्र था। वहीं दूसरे मृतक की पहचान रोहित लोधी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रोहित रेलवे में नौकरी करता था। पुलिस जांच में जुटी है। ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे वजह क्या थी. क्या किसी पहचान वाले ने ये काम किया है .
Lucknow News: लखनऊ के मदेयगंज में कल तनाव फैल गया. यहां के प्राचीन हनुमान मंदिर के पास एक पशु का कटा सिर मिला.स्थानीय लोगों इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साजिश करार दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही मदेयगंज थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. इसके बाद पुलिस ने अवशेषों को हटाया और जांच शुरू कर दी है.