आज दिल्ली में ऑड-ईवन का आखिरी दिन है. आज 15 तारीख है और ऐसे में आज दिल्ली की सड़कों पर सिर्फ ऑड नंबर की ही गाड़ियां चल सकती हैं. 4 नवंबर से शुरू हुआ ऑड-ईवन 15 नवंबर तक के लिए लागू हुआ था. इसे दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण की वजह से लागू किया गया था. लेकिन यहां के प्रदूषण पर कोई काबू नहीं हुआ. आज सुबह भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है. दो दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज दिल्ली सरकार इस पर विचार कर सकती है. वैसे बढ़ते प्रदूषण की वजह से आज भी दिल्ली-NCR के स्कूल बंद हैं.