प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को सुबह दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग के लिए रवाना होंगे. तीन बार के वर्चुअल मीटिंग के बाद ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) की ये पहली इन पर्सन मीटिंग है. 22 तारीख़ को पीएम मोदी ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट में हिस्सा लेंगे. ये क्लोज डोर मीटिंग है. 23 तारीख़ को वो ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेंगे. ये दो सेशन में होगा.