पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा समितियों को आयकर विभाग के नोटिस पर तृणमूल कांग्रेस विरोध में आ गई है. तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता 'पश्चिम बंगाल में पूजा पर टैक्स नहीं चलेगा' के पोस्टर के साथ आज कोलकाता में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. आयकर विभाग के नोटिस में इन दुर्गा पंडालों को टैक्स भरने को कहा गया है. बीजेपी का कहना है कि इन पूजा समितियों की आड़ में तृणमूल कांग्रेस के नेता काले धन को सफेद कर रहे हैं.