TMC वाले मोदी के भेजे रुपये बंगाल के गरीबों तक नहीं पहुंचने देते : अमित शाह

  • 5:39
  • प्रकाशित: नवम्बर 29, 2023
कोलकाता में आज अमित शाह ने कहा कि मोदी जी लाखों करोड़ों रुपया बंगाल को भेजते हैं. तृणमूल के सिंडिकेट वाले वो रुपया को बंगाल के गरीबों तक पहुंचने नहीं देते हैं. मैं आज आह्वान करने आया हूं अगर छब्बीस में यहां भाजपा सरकार बनानी है तो इस की नींव चौबीस के लोकसभा के चुनाव में डालकर मोदी जी को बंगाल से प्रधानमंत्री बनाना चाहिए. 

संबंधित वीडियो