दुनिया की 13 फीसदी आबादी पहाड़ों में रहती है और इन पहाड़ों में सबसे ज़्यादा आबादी एशिया के हिंदुकुश हिमालय में बसती है. भारत, पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, म्यांमारऔर बांग्लादेश तक फैला हिंदुकुश हिमालय वो इलाका है. जहां उत्तरी और दक्षिणी धुवों के बाद सबसे ज़्यादा बर्फ़ मौजूद है और इसी वजह से इस इलाके को दुनिया का तीसरा धुव यानी थर्ड पोल कहा जाता है, लेकिन आठ देशों में फैले इस इलाके पर बड़ी तेज़ी से ख़तरा मंडरा रहा है.