इबोला वायरस का खतरा भारत पर भी

  • 1:58
  • प्रकाशित: अगस्त 09, 2014
इबोला वायरस का खतरा भारत पर भी है। 44 हज़ार 700 भारतीय भी इसकी जद में हैं। ये उन मुल्कों में हैं जहां इबोला का खतरा है। इबोला से होने वाली बीमारी पश्चिमी अफ्रीका के चार देशों में फैली है और अब तक इससे करीब 900 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं।