अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (taliban) के कब्जे के बाद वहां बड़ा मानवीय संकट खड़ा हो गया है. कंधार से लौटे भारतीय पत्रकार शुभोजीत रॉय ने इस पर एनडीटीवी से बातचीत की. रॉय ने कहा कि तालिबान आने के बाद वहां Kabul की सड़कों, पार्कों पर हजारों की संख्या में शरणार्थी थे. पासपोर्ट (Passport) कार्यालय के बाहर हजारों की लाइन थी. लोगों के मन में बस यही जुनून था कि तालिबान के राज में उन्हें यहां रहना नहीं है, फिर चाहे कुछ भी करना पड़े.