सिंपल समाचार: मेहनत का फल कड़वा!

  • 14:40
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2018
सिंपल समाचार के इस एपिसोड में हम बात करेंगे GDP यानी सकल घरेलू उत्पाद के बारे में. 2018-19 के जीडीपी की पहली तिमाही यानी की अप्रैल से जून 2018 के विकास दर की बात आप सुन रहे होंगे. 8.2 फीसदी का जीडीपी का विकास हुआ है. इस आंकड़े से खलबली मच गई है. सरकार कह रही है कि कितनी तेजी से लोगों की आमदनी बढ़ रही है. वहीं कांग्रेस और विपक्षी दल का कहना है कि हमारी सरकार में यह आंकड़ा ज्यादा था. लेकिन असल बात यह है कि जो मेहनत करते हैं उन्हें उसका फल नहीं मिलता है. मेहनत का फल कड़वा रहता है. जानेंगे इस एपिसोड में पूरी बात...

संबंधित वीडियो