मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ये नया नियम लेकर आया है. नए साल यानी 1 जनवरी से ये नियम लागू हो जाएगा. इंदौर के अधिकारी बालिग भिखारियों को भीख देते पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे. बच्चों को भीख देना या उनसे सामान खरीदना पहले से ही प्रतिबंधित है और अब बालिग भिखारियों को भी भीख देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.