PM Modi से मिल चुके है ये पद्मश्री वैद्य हेमचंद मांझी, 60 वर्षों से आयुर्वेद पद्धति से कर रहे हैं इलाज

  • 5:26
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2024
Padmashree Awardee Ayurvedic Physician: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर रहे. बस्तर में जिन खास लोगों से यहां से प्रधानमंत्री ने मुलाकात की उनमें पद्मश्री वैधराज हेमचंद माझी भी शामिल थे. वैधराज हेमचंद कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज आयुर्वेद पद्धति से करने के लिए जाने जाते हैं. इतना ही नहीं हेमचंद माझी एक छड़ी पकड़ाकर किसी भी बीमारी का पता लगा लेने का दावा करते हैं. हमारे संवाददाता निलेश त्रिपाठी ने उनसे खास बातचीत की है.

संबंधित वीडियो