ये ग़लत प्रचार है कि मैंने भगवा धारण कर लिया है: बिहार पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे

  • 14:09
  • प्रकाशित: जुलाई 01, 2021
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आज एनडीटीवी से बात की. उन्होंने कहा कि ये ग़लत प्रचार है कि मैंने भगवा धारण कर लिया है. एक भी मेरा फ़ोटो हो तो दिखाइए न मैंने पीतांबरी धारण की है. उन्होंने कहा कि भागवत कथा मैं कह रहा हूं इसमें कोई शक नहीं है. ऑनलाइ मैंने भागवत कथा कही थी. किसी ने फ़ेसबुक से वायरल किया. मैं राजनीति में प्रवेश करना चाहता था. टिकट नहीं मिला ये भी सही है.

संबंधित वीडियो