गणेश उत्‍सव पर हो रही चॉकलेट के गणपति की पूजा!

  • 1:31
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2016
गणेश उत्सव जारी है और कहीं परंपरागत तरीक़े से बनाए गए गणेश की पूजा हो रही है तो कहीं ईको फ़्रेंडली गणेश की. एक परिवार ऐसा भी है जो चॉकलेट के गणेश की पूजा कर रहा है. 55 किलोग्राम की ये मूर्ति गर्मी की वजह से पिघले न, इसके लिए इसे एसी में रखा गया है.