दिल्ली की बहादुर लड़की रेणु की दिलेरी को सलाम, खतरे के बावजूद धर दबोचा चोर को

पूर्वी दिल्ली की एक छात्रा की दिलेरी की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। घटना पांडव नगर इलाके की है, जब 11वीं क्लास की रेणु ने चोरी कर भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया। इस दौरान चोर ने रेणु पर धारदार हथियार से हमला भी किया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी।

संबंधित वीडियो