इन गौरवशाली लोगों को मिलेगा पद्म पुरस्कार, जानिए क्या किया है काम

  • 4:01
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2024
गणतंत्र दिवस (Rebublic Day 2024) की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सरकार ने पद्म पुरस्कारों (Padma Awards2024 ) का ऐलान कर दिया. इस साल 34 हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार दिया गया है. लिस्ट में असम की रहने वाली देश की पहली महिला महावत पार्वती बरुआ, हेमचंद मांझी (वैद्यराज मांझी) और पूर्वी सियांग की हर्बल मेडिसीन एक्सपर्ट यानुंग जमोह लेगो का नाम शामिल है.

संबंधित वीडियो