तीन तलाक बिल के मामले पर एनडीटीवी से असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये असंवैधानिक है और मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ है. उन्होंने तीन तलाक बिल पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिल में कहा गया है तलाक नहीं होता है और अगर तलाक नहीं होता तो सजा किस बात की दे रहे हैं. साथी ही ओवैसी ने यह भी कहा कि जब गैर मुस्लिम धर्मों में इस तरह के मामलों में तीन साल की सजा नहीं है, तो फिर इसमें क्यों है. उन्होंने कहा कि इस कानून से मजबूत घरेलू हिंसा के विरूद्ध कानून संविधान में पहले से है इसलिए इस कानून की कोई जरूरत नहीं है.
Advertisement
Advertisement