जब आप अस्पतालों में जाते हैं तो सबसे पहले जिस डॉक्टर की सेवा आपको मिलती है वो होते हैं ट्रेनी यानी रेसिडेंट डॉक्टर्स. आर्थिक राजधानी मुंबई में ये ट्रेनी डॉक्टर्स विरोध कर रहे हैं कि मुंबई में क़रीब 430 और पूरे राज्य के मेडिकल कॉलेजों में क़रीब 1000 डॉक्टरों की कमी है,जिससे इनकी ट्रेनिंग असफल रहने का बड़ा डर है. लिहाज़ा ये विरोध कर रहे हैं,राज्यपाल से मिल रहे हैं.