Atishi On BJP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की जनसभा, पदयात्रा और रैलियों में लगातार हो रहे हमले की कोशिश को लेकर पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर उनकी सिक्योरिटी की फिर से मांग की है. दिल्ली की सीएम आतिशी ने दिल्ली पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश हो रही है.