North East Tourism में आया उछाल, 2023 में पहुंचे 125 लाख सैलानी | Hamara Bharat

  • 3:47
  • प्रकाशित: दिसम्बर 01, 2024

North East Tourism: इंक्रेडिबल नॉर्थईस्ट...यानि अभूतपूर्व उत्तर-पूर्व. बात चाहे कुदरत के नजारों की हो...या फिर जंगल और जानवरों की हो...नॉर्थईस्ट के राज्य इस मामले में विशाल भंडार समेटे हुए हैं. अब केंद्र ने फैसला लिया है इस क्षेत्र को नए और बड़े पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने का. केंद्र सरकार ने फैसला लिया की नॉर्थ ईस्ट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 624 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे. इससे यहां के पर्यटन स्थलों का विश्व स्तरीय विकास किया जाएगा.