हैदराबाद के निजाम के संग्रहालय से सोने का टिफिन और जवाहरात जड़ा कप चोरी

  • 2:34
  • प्रकाशित: सितम्बर 04, 2018
हैदराबाद के निजाम म्यूजियम में कड़ी सुरक्षा को धत्ता बताते हुए चोरों ने हाथ साफ़ किए हैं. चोर संग्रहालय में रखी कई ऐतिहासिक चीज़ों को अपने साथ ले गए. जिनमें सोने की परत लगी कप, सॉसर, 2 किलो सोने से बना टिफ़िन बॉक्स और चम्मच हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. संग्रहालय में लगे सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच की जा रही है.