प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर चोरों की नजर लग गई है. हालत ये है कि प्रधानमंत्री के उद्घाटन के 20 दिन के अंदर ही चोर करीब ढाई करोड़ के माल पर हाथ साफ कर चुके हैं. सोलर पैनल हो या फ़व्वारा, एक्सप्रेसवे की बाड़ हो या साज-सज्जा का सामान, सब चोर उड़ा ले गए. उधर, महाराष्ट्र भी इस दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है. अदालत की पाबंदी 23 जून को खत्म हो रही है. राज्य सरकार प्लास्टिक पर रोक के अपने फैसले को लागू करने के लिए सख्ती से तैयारी कर रही है.