Donkey Route Viral Video: अमेरिका से भारत भेजे गए अवैध प्रवासियों की खबरों के बीच 'डंकी रूट' चर्चा में है। यह गोपनीय और खतरनाक रास्ता कैसे काम करता है? कैसे अवैध प्रवासी देशों की सीमाओं को धता बताते हुए भारत पहुंचते हैं? NDTV की इस EXCLUSIVE रिपोर्ट में देखिए 'डंकी रूट' का वो अनदेखा सच, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। हमने इस रूट के हर पहलू को उजागर किया है — तस्करी के तौर-तरीके, चुनौतियां, और अधिकारियों की कार्रवाई। देखिए यह खास रिपोर्ट और समझिए क्यों यह मुद्दा दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है