बिहार के कई जिलों में जितिया पर्व की खुशियां मातम में बदल गई हैं. जितिया वर्त के मौके पर नदी और तालाब में नहाने गए लोगों में से अब तक 39 लोगों की मौत की खबर आ रही है. डूबने से सबसे ज्यादा 10 मौतें औरंगाबाद में हुई हैं. जितिया के दौरान ज्यादातर मौतें नदी में स्नान के दौरान हुई है. औरंगाबाद के बाद सबसे ज्यादा मौत छपरा (05) में हुई है. इसके अलावा रोहतास में 04, कैमूर में 3, सीवान में 3, मोतिहारी में 3, बेतिया में 2, बेगूसराय में 2, गोपालगंज, भोजपुर,नालंदा, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और अरवल में 1-1 लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि कई जिलों में अभी भी कुछ लोगों की तलाश जारी है. ऐसे में मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.