एक तरफ दिल्ली का चुनाव होरहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी में संगठन का चुनाव हो रहा है। जिला अध्यक्षों के चुनाव तमाम राज्यों में चल रहे हैं जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे। कुछ राज्यों में बड़े आराम से चुनावी प्रक्रिया पूरी हो रही है तो कहीं तनाव भी है। प्रदेश स्तर पर बीजेपी संगठन में चुनावों के बाद आखिर में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। सवाल है कि कौन बनेगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष।