Gully Cricket से Match Fixing तक Dawood Ibrahim के क्रिकेट प्रेम की कहानी। Underworld Diary | Crime

  • 14:26
  • प्रकाशित: फ़रवरी 21, 2025

Dawood Ibrahim Cricket Connection: इन दिनों क्रिकेट का खुमार हर ओर छाया हुआ है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान में क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें जमी हुई हैं। यह वही खेल है जिसमें अंडरवर्ल्ड की खास दिलचस्पी रही है। जहां भी पैसों का भारी लेन-देन होता है, वहां अपराध की जड़ें पनपने लगती हैं, फिर चाहे वह बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया हो या क्रिकेट का रोमांचक मैदान। अंडरवर्ल्ड के कई गिरोहों ने इस खेल में अपनी पैठ बनाई, लेकिन इनमें सबसे बड़ा नाम रहा दाऊद इब्राहिम का, जिसने क्रिकेट की दुनिया में गहरी जड़ें जमाईं। क्रिकेट और दाऊद का त्रिकोणीय रिश्ता. दाऊद का क्रिकेट से नाता सिर्फ सतही नहीं था, बल्कि तीन स्तरों पर जुड़ा रहा—पहला, वह खुद एक जबरदस्त क्रिकेट प्रेमी था; दूसरा, क्रिकेट उसके लिए काली कमाई का सुनहरा जरिया बना; और तीसरा, उसने अपनी बेटी की शादी एक मशहूर क्रिकेटर के बेटे से की। आइए, डी कंपनी और क्रिकेट के इन तीन रिश्तों पर नजर डालें।

संबंधित वीडियो